ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना थाना क्षेत्र के नगला गनू गांव से एक 15 वर्षीय किशोर कोचिंग जाने के लिए घर से निकला और रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर किशोर के पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
नगला गनू निवासी सुनील कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे कुंवरा गांव स्थित एक कोचिंग सेंटर के लिए निकला था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कोचिंग सेंटर जाकर जानकारी की, जहां पता चला कि प्रिंस उस दिन कोचिंग पहुंचा ही नहीं।
काफी खोजबीन के बाद भी जब प्रिंस का कोई पता नहीं चला, तो परिजन स्थानीय थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। परिजन पुत्र की सकुशल वापसी के लिए चिंतित हैं।