चौराहे की क्षतिग्रस्त पुलिया पर फंसा ट्रक, कई घंटों तक थमा रहा यातायात,स्थानीय लोगों में आक्रोश, बोले – जिम्मेदार विभाग को होश कब आएगा?

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

स्थानीय लोगों में आक्रोश, बोले – जिम्मेदार विभाग को होश कब आएगा?

भरथना। भरथना बकेवर मार्ग पर पाली बम्बा चौराहे पर बनी जर्जर पुलिया ने एक बार फिर बड़ा संकट खड़ा कर दिया। शनिवार की तडके सुबह करीब तीन बजे एक भारी भरकम ट्रक यादव नगर ओवरब्रिज की ओर जाते समय पुलिया पर फंस गया। पुलिया के कमजोर हिस्से पर ट्रक का पिछला पहिया धंस गया, जिससे ट्रक वहीं अटक गया और दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।

घंटों तक लगे रहे वाहन चालक, राहगीर परेशान

ट्रक के फंसते ही चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूली बच्चे, अपने कार्य से जाने वाले लोग, दवा, दूध और सब्जी लाने वाले व्यापारियों सहित आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को किसी तरह बाहर निकाला गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।

जिम्मेदार विभाग की घोर लापरवाही

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पाली बम्बा चौराहे की यह पुलिया काफी पुरानी और लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। कई बार मीडिया में खबरें प्रकाशित होने और विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आये दिन यहां दोपहिया और छोटे वाहन पलटते रहते हैं, लेकिन विभाग पूरी तरह बेपरवाह बना हुआ है।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पुलिया की मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं कराया गया, तो कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में स्कूली वाहन, एम्बुलेंस, छोटे-बड़े ट्रक और आमजन गुजरते हैं। स्थानीय निवासी प्रमोद गुप्ता, पंकज दुबे, ब्रज किशोर गुप्ता, वरुण पोरवाल, अतुल पोरवाल, सोनू पोरवाल समेत अन्य लोगों ने पुलिया की जल्द से जल्द मरम्मत और निर्माण की मांग की है।

प्रशासन की चुप्पी बनी सवालिया निशान

जिस तरह से पुलिया की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं, उससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रीय जनता अब उम्मीद लगाए बैठी है कि शायद इस बार बड़ा हादसा होने से पहले प्रशासन जाग जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *