ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। रेलवे फाटक के पूर्वी ओर आउटर के समीप दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक वृद्ध की राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भरथना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास पड़े मोबाइल की मदद से परिजनों को सूचित किया। कुछ ही देर में चीखते-चिल्लाते परिजन मौके पर पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। डाउन लाइन पर नई दिल्ली की ओर तेज़ी से जा रही राजधानी एक्सप्रेस जब पोल संख्या 1135 से 1127 के मध्य पहुंची, तभी एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया। जोरदार टक्कर के बाद वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के पास स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब शव की तलाशी ली, तो एक मोबाइल बरामद हुआ। इसी मोबाइल की मदद से मृतक की पहचान की जा सकी। मृतक की शिनाख्त 85 वर्षीय जगन्नाथ पुत्र पुनु जाटव निवासी जगतपुर थाना बिधूना के रूप में हुई। मृतक के पुत्र अभिलेंद्र ने बताया कि उनके पिता मूल रूप से बिधूना के रहने वाले है जोकि सुबह मोढ़ी गांव स्थित अपने मकान से किसी आवश्यक कार्य के लिए भरथना आए थे। तभी यह हृदयविदारक घटना हो गई।
कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।