ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “एक पेड़ मां के नाम 2.0” के अंतर्गत बुधवार को पूरे उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में 37 करोड़ पौधे रोपने का महाअभियान चलाया गया। इस ऐतिहासिक अभियान की शुरुआत स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पावन नगरी अयोध्या से की।
इसी क्रम में भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 1800 पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. सैफ ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पौधे फलदार एवं छायादार प्रजातियों के थे, जिन्हें न केवल सीएचसी परिसर में रोपा गया, बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य स्टाफ को भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सैफ, डॉ. जितेन्द्र बाजपेयी व डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने स्वयं अनार, अमरूद, जामुन व कनेर के एक दर्जन से अधिक पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वहीँ भरथना के उप संभागीय क्रषि प्रसार अधिकारी कार्यालय में उप क्रषि निदेश्क आर एन सिंह ने कार्यालय परिसर में वट वृक्ष का पौधा लगाकर पौधे को संरक्षित रखने हेतु अपने विभाग के कर्मचारी व अधिकारीयों को निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि एक पौधा हमारे वातावरण को स्वच्छ व सुद्ध बनाये रखने में अहम भूमिका निभाता है. पौधा लगाते समय हमे ये संकल्प लेना चाहिए कि लगाये गये पौधे का पूर्ण रूप से ध्यान रखे. कार्यक्रम में एसएमएस मुकेश यादव, एडीओ एग्री दिलीप कुमार, एएआई कु. करिश्मा, एडीओ प्लांट प्रोटेक्शन सुधीर कुमार, टीएसी रघुपाल सिंह, पीपीएस हदेश कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू ने पालिका परिषद में भी पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पौधा रोपण के दौरान पौधे को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया. इस दौरान अरविन्द रावत, आदित्य प्रताप भदौरिया, पंकज दुबे, आनंद श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा.

क्षेत्र पंचायत कार्यालय में भी खंड विकास अधिकारी विजय शंकर प्रसाद द्वारा आंवला व अर्जुन का पौधा रोपण किया गया. साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी कराई गयी. तथा पौधों की देखरेख और उचित रखरखाव के संकल्प के साथ पौधा रोपण का संकल्प लिया गया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, एडीओ पंचायत बाबु सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा.