ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष मारपीट करने पर अमादा हो गये. और एक दूसरे के साथ लाठी डंडों से व पत्थरों से मारपीट करने लगे. उक्त घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मामला थाना क्षेत्र के कंधेशी पचार गाँव का है. जहां खेत में खरपतवार नाशक दवाई डालने को लेकर विवाद हुआ जिसमे दोनों पक्षों से एक बच्चे समेत कुल ग्यारह लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भिजवाया. जहां घायलों को उपचार दिया गया. गावं में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया. कंधेशी पचार गाँव के इन्द्रेश कुमार पुत्र रामजीत ने अपने ही गाँव के संजीव उर्फ़ संजू, नरेन्द्र कुमार, रीमा देवी, वेद पर आरोप लगाया है कि आठ जुलाई की शाम करीब छह बजे नामजदों ने मुझे व मेरे परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारापीटा जिससे मुझे मेरे पुत्र ऋषिकांत, पुत्रवधू आरती, भतीजे की बहु संजना को चोटें आई.
वहीँ दूसरे पक्ष के संजीव कुमार पुत्र स्व. छोटे लाल ने इन्द्रेश कुमार, ऋषिपाल, चरण सिंह, छोटू पर आरोप लगाया है कि वह लोग दो दिन से अनावश्यक गाली गलौज कर रहे थे. आठ जुलाई की शाम करीब छह बजे विपक्षियों ने एकराय होकर मेरी पत्नी रीमा, भाई नरेन्द्र कुमार, पिता छोटे लाल व मुझे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडो से मारा पीटा जिससे हम सभी को चोटें आई है.
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर जांच शुरू कर दी.