ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: क्षेत्र के गांव हथनौली के मजरा नगला मिहीलाल में सोमवार शाम करीब पांच बजे खेतों की सिंचाई को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। मामूली विवाद देखते ही देखते उग्र हो उठा और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से महिला, पुरुष और किशोरियां भी शामिल हो गईं।

झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी इकट्ठा हो गए, इस मारपीट में कुल 15 लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और घायलों को तत्काल उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भेजा। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है जिसको लेकर सोमवार की सुबह भी मामूली कहासुनी हुई थी।
झगड़े में नगला मिहीलाल निवासी अमन यादव उर्फ सनी, आशाराम, रामौतार, अम्रतलाल, बीपी सिंह, शैलेन्द्र, सुशीला देवी, गुड्डी देवी, रूबी, अर्चना तथा दूसरे पक्ष के गंगौरा गांव निवासी धर्मेन्द्र, ललिता, रामा देवी, दिव्या, अनीता व दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गए।
समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई, जिस कारण मामला दर्ज नहीं हो सका।