ईद के पर्व पर मांगी गयी देश में अमन चैन की दुआ

भरथना: नगर के जवाहर रोड़ स्थित प्रकाश इण्टर कॉलेज के समीप सोमवार को ईदगाह में और मोहल्ला सराय में ईद-उल-फित्र की नमाज अदा कर आपसी भाईचारा व अमनो चैन की दुआ मांगी। और नमाज़ अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी।
ईद -उल-फित्र की नमाज़ अदा करने के लिये सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व नगर क्षेत्र के मुस्लिम भाई समय से पहले ही ईदगाह व् मस्जिद में पहुँचे ईदगाह व् छोटी मस्जिद में पहुँचकर ईद उल फित्र की नमाज़ ईदगाह में 8:15 मिनट पर अदा की गई और सराय छोटी मस्जिद में 8:30 मिनट पर बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ अदा की।वही नमाज़ से पहले मौलाना फहीम रज़ा साहब ने ईद उल- फित्र की अहमियत और नमाज़, फ़ित्रा के बारे में लोगो को बताया। वही ईद -उल-फित्र की नमाज़ ईदगाह में हाफिज अज़ीम साहब ने अदा कराई। और सराय की छोटी मस्जिद में हाफ़िज़ महमूद चिश्ती ने अदा कराई।
वहीँ नमाज के मौके पर नगर पालिका चेयरमैन भरथना अजय यादव “गुल्लू” ने ईदगाह पहुंचकर नमाजियों को गले मिलकर ईद को प्यार, भाईचारे और एकता का प्रतीक बताते हुए ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी.

ईद की नमाज के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव, पुलिसक्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,तहसीलदार राजकुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एव पुलिस बल मौजूद रहा।

नितिन दीक्षित, इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *