अधिकारियों को नहीं लगी भनक,और बेच दिए सरकारी पेड़,ग्रामीणों ने विडिओ किया वायरल

 इटावा : ब्लॉक महेवा की ग्राम पंचायत निवाड़ीकला के मजरा नगला भदौरिया में हर घर जल नल के तहत पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा हैं। इसी परिसर में कुछ पेड़ बिना प्रधान और ब्लाॅक के अ​धिकारियों की जानकारी के गांव के कुछ लोगों की ओर से बेच दिए गए, पेड़ों के कटान शुरू होने का किसी ग्रामीण द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया , जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लकड़ी के कटान को बंद कराया।

हर घर जल नल योजना के तहत ग्राम पंचायत के मजरा नगला भदौरिया में टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है। जिस परिसर में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। उसी परिसर के अंदर कुछ पेड़ लगे थे, जिन्हें पंचायत की ओर से कटवाया जाना था और प्राप्त धनरा​शि को पंचायत के खाते में जमा करना था। लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ और इन पेड़ों को बिना किसी पंचायत प्रतिनि​धि और अ​धिकारी के संज्ञान में लिए बगैर इसे गांव के एक व्य​क्ति की ओर से बेच दिया गया। बुधवार को जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हालांकि टाइम्स ऑफ़ आर्यावर्त वायरल वीडियो की पु​ष्टि नहीं करता है। वीडिओ वायरल होने पर आनन फानन ने चौकी प्रभारी ने लकड़ी के कटान को बंद करवाया। ग्राम प्रधान प्रति​नि​धि धीरज सिंह ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने लकड़ी कटान की सूचना चौकी पुलिस, लेखपाल और सचिव को दी थी, इसके बाद भी लकड़ी का काटना बंद नहीं किया गया। उसमें वह क्या कर सकते है। वहीं महेवा एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। पंचायत की संप​त्ति की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है, उन्हें लकड़ी काटे जाने की ​शिकायत करनी चाहिए थी। मामले की जांच करवाई जाएगी, साथ ही पंचायत की लकड़ी का राजस्व पंचायत में जमा करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *