13 सितम्बर को भरथना उपकेंद्र पर शटडाउन, कई इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। 220 केवी भरथना उपकेंद्र पर शनिवार 13 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते शटडाउन लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार उपकेंद्र पर “132 केवी मेन बस” का शटडाउन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रस्तावित है।

शटडाउन के दौरान भरथना उपकेंद्र से पोषित कई 33 केवी फीडरों की आपूर्ति बाधित हो सकती है। इनमें भरथना, साम्हो, गौरापुरा, इकदिल, महेवा, निवाड़ी कलां, सुजिपुरा, कुशना और भैसाई इलाके शामिल हैं।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य उपकेंद्र के सुरक्षित और सुचारु संचालन के लिए आवश्यक है। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि निर्धारित समय पर धैर्य बनाए रखें और सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *