ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
नोएडा। सेक्टर 20 स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है, कथा का आयोजन शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है 11 जुलाई 2025 को दोपहर 3.00 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 251 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होंगी कलश स्थापना होने के बाद 1.00 घंटे महाराजा अग्रसेन जी की कथा सुनाई जाएगी इसके बाद आरती और प्रसाद वितरण होगा और 12 जुलाई से श्री शिव महापुराण की कथा प्रतिदिन दोपहर 4:00 बजे से सायं 7:00 तक होगी, जिसका समापन 20 जुलाई को प्रातः 9:00 से 10 .00 बजे तक हवन और 10.00 से 11.30 बजे तक कथा एवं उसके बाद ब्यास बिदाई एवं 2.00 बजे से भंडारे के साथ समापन होगा। इस कथा में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, स्थानीय विधायक पंकज सिंह, विधायक विनय वर्मा अति विशिष्ट अतिथियों में कैप्टन विकास गुप्ता, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायिका श्रीमती बिमला बाथम वैश्य, भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता, डॉ वी.के. गुप्ता, डॉ डी.के. गुप्ता, महेश बाबू गुप्ता, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,DDRWA के अध्यक्ष ठाकुर एन.पी. सिंह आदि लोग उपस्थित रहेंगे।
शिव महापुराण कथा का गुणगान शिव योगी श्रीमती कनक लता (कनक) द्वारा किया जाएगा।सहयोगी संस्थाओं में पोरवाल समाज सेवा समिति रजि, श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 20 नोएडा ,केला मेला गिग्गी देवी ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं संतुष्टि सेवा फाउंडेशन मुख्य रहेंगी सुधीर चन्द्र पोरवाल अध्यक्ष शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट