हवा चलने से टूटी एलटी लाइन, ट्रांसफार्मर ने पकड़ी आग

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: कस्बे में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में बुधवार की दोपहर करीब पौने दो बजे तेज हवा चलने के कारण एलटी लाइन लाइन टूटकर गिर गयी. जिससे तेज चिंगारियों के साथ मंडी समिति के ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. आग लगते ही मंडी समिति के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गयी।. तत्काल ही विघुत विभाग को घटना की जानकारी देते हुए लाईट बंद कराई गयी. समय रहते मंडी समिति के कर्मचारियों ने सूझ बूझ दिखाते हुए ट्रांसफार्मर पर मिट्टी डाली जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. लाइन टूटकर गिरने के चलते पूरे दिन मंडी समिति के कर्मचारियों को उमस भरी गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा।. देर शाम खबर लिखे जाने तक विघुत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *