युवती का मिला सर कटा अर्धनग्न धड़,पुलिस परेशान फिर पैर के धागे से हुआ केश का खुलासा,प्रेमी ने किया पहले…..

बहराइच की एसओजी और कोतवाली नानपारा पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने पर दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका की गला काट कर हत्या कर शव को जंगल में तथा उसके सिर और कपड़ों को बैग में भरकर सरयू नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने युवती के पैर में बंधे काले धागे से हत्याकांड का खुलासा किया है। युवती की पहचान संकल्प गांव निवासी शीबा के रूप में हुई है।

बहराइच जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हांडा बसेहरी गांव के पास जंगल में एक युवती की सर कटी लाश बरामद हुई थी। युवती का अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ था। उसके शरीर पर मात्र अंडर गारमेंट्स थे जबकि उसके शरीर पर अनेको गंभीर चोटे थी। सिर विहीन लाश का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कोतवाली नानपारा पुलिस एसओजी और अंडर ट्रेनिंग सीओ आरती तिवारी को लगाया गया। मृतक की पहचान पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी लेकिन शव के पैर में बंधे धागे के माध्यम से पुलिस के हाथ अभियुक्तों के गिरेहवान तक पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ल ने बताया कि युवती की पहचान थाना रुपया क्षेत्र के ग्राम संकल्प निवासी शीबा के रूप में हुई। जो बचपन से ही अपने मां के यहां रहती थी। उसकी पहचान पड़ोसी गांव के एक युवक से हो गई धीरे-धीरे दोनों का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा। परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध शुरू किया। लेकिन दोनों के बीच संबंध बरकरार रहे। इसी बीच युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया। उसके बाद प्रेमी युवक ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला। उन्होंने बताया कि उस युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को सुनसान स्थान पर बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या की फिर उसकी गला काटकर हत्या कर दी।

उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके कपड़े उतार कर उसे अर्धनग्न कर दिया। उसके बाद उसके सिर और खून से सने कपड़ों को बैग में भरकर सरयू नदी में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया वहीं खून से लथपथ कपड़ों को भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस डीएनए कर रही है उन्होंने कहा कि अभियुक्त को शीघ्र कठोर दण्ड दिए जाने की दिशा में पुलिस कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *