ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) भरथना में मोती मंदिर मेला समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुढवा मंगल के पावन पर्व पर ऐतिहासिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ पूर्व सांसद व दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “ऐसे मेलों की परंपरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो न केवल सामाजिक एकता को मजबूत करती है, बल्कि लोक संस्कृति को भी जीवंत बनाए रखती है।”

शुभारंभ कार्यक्रम में हरिओम यादव (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), राजेन्द्र सिंह चौधरी,अध्यक्ष डॉ राजनारायण यादव, मंत्री मदन सक्सेना, कोषाध्यक्ष अमित कुशवाह,सत्य प्रकाश राजा, कृष्ण सिंह सेंगर बलखंडी, राजेंद्र दीक्षित पप्पू (सर्राफ), महेंद्र पाल सिंह भूरे, आनंद कुमार पोरवाल, रामशंकर यादव, धर्मेन्द्र शाक्य, राजेश सविता,प्रदीप पोरवाल रज्जन, अनिल श्रीवास्तव, रामलखन कुशवाह,नीलू पान्डेय,बडे भदौरिया, मदन सिंह तोमर, अंशुल यादव सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक व सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

दूर-दराज से आए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मेले का आनंद उठाने पहुंचे. महिला व बच्चों को मेले का मनोहर द्रश्य लुभा रहा था. मेले की रौनक मंदिर परिसर की शोभा में चार चाँद लगा रही थी. मोती मंदिर का मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.
फोटो – मेले का उद्दघाटन करते पूर्व सांसद