ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। कस्बे में बीते करीब एक माह से चल रही पं. दीनदयाल उपाध्याय विकास प्रदर्शनी एवं सावन मेला को लेकर व्यापारियों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, भरथना इकाई ने शनिवार को उपजिलाधिकारी भरथना काव्या सी. को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मेले की समयावधि किसी भी स्थिति में न बढ़ाई जाए।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विमल पोरवाल (बन्टी) ने कहा कि मेले की स्वीकृति 25 अगस्त 2025 तक ही है। लंबे समय तक मेला लगे रहने के कारण नगर के छोटे दुकानदारों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पहले से ही ऑनलाइन खरीदारी के कारण ग्राहकों की संख्या कम हो गई है, ऐसे में मेले में बाहर से आए अस्थाई दुकानदारों का जमावड़ा स्थानीय व्यापार पर और अधिक बोझ डाल रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि मेले में लगे स्टॉल और झूले नगरवासियों के लिए मनोरंजन का साधन अवश्य हैं, लेकिन इसकी आड़ में स्थानीय कारोबार को नुकसान हो रहा है। यदि मेला निर्धारित अवधि से आगे बढ़ाया गया तो छोटे व्यापारियों को भारी क्षति उठानी पड़ेगी। अध्यक्ष विमल ने एसडीएम से आग्रह किया कि मेले का समापन तय तिथि 25 अगस्त तक ही कराया जाए और इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए जाएं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष के साथ ओम प्रताप सिंह बन्टू, हरिओम दुबे, चन्दन दुबे, सौरभ दुबे, अनूप जाटव, लाखन सिंह समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।