ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
28 अप्रैल से लापता है 40 वर्षीय महिला, पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी, थाने में जांच शुरू
भरथना: थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चों की मां बीते एक माह आठ दिन से लापता है। महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। उन्होंने पत्नी की खोजबीन के बाद थक-हारकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ित पति ने बताया कि वह मजदूरी करता है। 28 अप्रैल को वह रोज की तरह काम पर गया था। जब शाम को घर लौटा तो उसकी 40 वर्षीय पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। उस समय उसका 15 वर्षीय बेटा, जो जागरण में झांकी निकालने का काम करता है, काम पर गया हुआ था और 10 व 12 वर्ष के दो छोटे बेटे घर पर अकेले थे।
पति ने बताया कि पत्नी बिना कुछ बताए घर छोड़ गई। बाद में पड़ोसियों से जानकारी मिली कि वह मायके जाने की बात कह रही थी और अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला दे रही थी। लेकिन मायके पहुंचने की पुष्टि नहीं हो सकी है।
एक माह तक खुद से तलाश करने के बाद थक-हारकर पति ने भरथना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।