भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा ने संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित की अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा। भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा ने संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत द्वितीय दिवस अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की। मुख्य अतिथि डा. बाल मुकुंद दिवाकर अवकाश प्राप्त प्रोफेसर पाटिलपुत्र विश्वविद्यालय और विशिष्ट अतिथि डा . दीपक सक्सेना प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज इटावा, शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी, सचिव श्रीमती शैलजा पाठक, कोषाध्यक्ष विवेक रंजन गुप्ता, सप्ताह प्रभारी कुलदीप कुमार कश्यप और प्रतियोगिता प्रभारी शिव कुमार दुबे मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रही। निर्णायक मंडल में कवि दीप चन्द्र त्रिपाठी ‘निर्बल’, कवि अवधेश भ्रमर और युवा साहित्यकार रजनीश त्रिपाठी ने निर्विवाद निर्णय दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर मुख्य अतिथि डा . बाल मुकुंद दिवाकर, विशिष्ट अतिथि डा . दीपक सक्सेना सहित मंचासीन दायित्वधारियो ने माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया। सभी उपस्थित लोगों ने वन्देमातरम का गायन किया। सह सचिव नन्द कुमार यादव व श्रीमती अर्चना दुबे ने अतिथियों सहित सभी लोगों के मस्तक पर रोली चावल लगाकर स्वागत किया । सप्ताह प्रभारी राम शंकर श्रीवास्तव, सुमन दुबे, विवेक कुलश्रेष्ठ, संजय मिश्रा ने अतिथियों को पट्टिका पहना कर स्वागत किया। शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय देते हुए सभी का स्वागत किया। परिषद् के वरिष्ठ सदस्य बी. के. सिंह ने भारत विकास परिषद् के स्थापना और उद्देश्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुख्य अतिथि डा. बाल मुकुंद दिवाकर जी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कल बच्चों में संस्कारों की कमी होती जा रही है। बच्चों में मोबाइल का प्रचलन बहुत ही बढ़ गया जो हानिकारक है। हमारे पूर्वजों में दया और करुणा का भाव था इसलिए भारत विश्वगुरू रहा। विशिष्ट अतिथि डा . दीपक सक्सेना ने बच्चों की अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता को देखकर अपने बचपन को याद किया। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों की प्रतिभाएं निखरती हैं। अध्यापक विश्व बन्धु चौधरी ने भी इस अवसर पर अपने उद्गार प्रकट किए और परिषद् की प्रशंसा की। क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा विवेक कुलश्रेष्ठ जी ने निर्णायकों की भूमिका की प्रशंसा की और प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए – कनिष्ठ वर्ग – अनन्या पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल प्रथम , अनन्या राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वितीय, अनिका अग्रवाल सनसाइन स्कूल तृतीय स्थान और वरिष्ठ वर्ग में अंजलि राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रथम, प्रियांशी शर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वितीय और श्रेयांशी शर्मा पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किए। सभी विजेताओं को 14 सितम्बर को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। मुख्य अतिथि को इन्द्र नारायण पाण्डेय प्रान्तीय अध्यक्ष और विश्व विजय त्रिवेदी ने, विशिष्ट अतिथि को संजय मिश्रा पूर्व प्रान्तीय महासचिव और कुलदीप कश्यप ने निर्णायकों को बी. के. सिंह , आशा राम मिश्रा और नरेन्द्र बहादुर सिंह कुशवाह ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ओम नारायण शुक्ला,एस. एन. चौधरी, सुग्रीव सिंह यादव, लालजी प्रसाद दुबे, सौरभ सक्सेना, बुद्धि प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट, शिव हरि दीक्षित,नवीन शुक्ला, इन्दु कुलश्रेष्ठ, विमलेश शर्मा, प्रतिभा सिंह,मधूलिका सक्सेना, ब्रह्मा देवी, सन्ध्या यादव, डा. करुणा बंसल , छात्र छात्राएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे। आभार शाखा अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी द्वारा और कार्यक्रम का संचालन इन्द्र नारायण पाण्डेय प्रान्तीय अध्यक्ष पांचाल प्रान्त द्वारा किया गया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी उपस्थित लोगों को स्वल्पाहार की भी सुन्दर व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *