भरथना सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित दीक्षित को दी गई भावभीनी विदाई,डॉ.सैफ अली ने संभाला कार्यभार

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भरथना के अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित के स्थानांतरण पर सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. दीक्षित को फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवागत अधीक्षक डॉ. सैफ अली का भी स्वागत किया गया।

स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ. आलोक यादव की अगुवाई में आयोजित समारोह में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने दोनों अधीक्षकों का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान मिठाई खिलाकर डॉ. दीक्षित को भावभीनी विदाई दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. अमित दीक्षित का चयन भारत सरकार द्वारा एम.एल.बी. मेडिकल कॉलेज, झाँसी में सोनोलॉजिस्ट पद पर हुआ है। यह नियुक्ति मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य एफ.आर.यू. (फर्स्ट रेफरल यूनिट) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क अल्ट्रासोनोग्राफी स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है।

प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद डॉ. दीक्षित सीएचसी स्तर पर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इस पहल से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायता मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने डॉ. दीक्षित के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *