भरथना में स्वास्थ्य सेवाओं को नई संजीवनी – जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक और अहम कदम भरथना में उठाया गया है। भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ शनिवार को उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित ने विधिवत फीता काटकर किया।

शुभारंभ के दौरान अस्पताल परिसर में एक छोटा सा आयोजन भी किया गया, जिसमें चिकित्सा विभाग के अधिकारी, फार्मासिस्ट, और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर फार्मासिस्ट गौरव तिवारी, अनूप वर्मा, अभिनय चौधरी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी व आमजन भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अमित दीक्षित ने कहा, “प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का उद्देश्य सस्ती, लेकिन गुणवत्ता युक्त दवाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाना है। भरथना में इस केंद्र की स्थापना से हजारों मरीजों को अब इलाज के लिए मंहगी दवाइयों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि यह केंद्र रोज़ाना ओपीडी में आने वाले सैकड़ों मरीजों के लिए बेहद लाभकारी रहेगा। “हमारा प्रयास रहेगा कि यहाँ उपलब्ध सभी दवाएं समय से मरीजों को मिलें और उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो,”

जन औषधि केंद्र पर अब बाजार दर की तुलना में काफी हद तक सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध होंगी, जिससे विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे न केवल इलाज का खर्च कम होगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर उनका भरोसा भी और मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *