ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मासिक बैठक शनिवार रात आज़ाद रोड स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में नगर की ज़रूरी समस्याओं और सुविधाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की शुरुआत नगर पालिका की पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने की मांग से हुई। महिलाओं और पुरुषों के लिए आधुनिक सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर बल दिया गया। कस्बे व स्टेशन क्षेत्र में टहलने वालों की सुविधा हेतु नगर के बीचोंबीच एक आकर्षक पार्क विकसित करने का सुझाव सामने आया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर सड़क और बंद पड़ी एक्स-रे मशीन को लेकर भी नाराज़गी जताई गई। इसके अलावा डाकघर में ग्राहकों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल सुविधा, चेकबुक की उपलब्धता और सर्वर की दिक्कतों को दूर करने की मांग उठाई गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष एडवोकेट निशांत पोरवाल, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश पोरवाल, नगर अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, नगर सचिव इंजीनियर हिमांशु गुप्ता, अंकुर पुरवार, अमित श्रीवास्तव,ब्रह्म प्रकाश श्रीवास्तव, संदीप पोरवाल, जितेंद्र सिंह, अभिषेक दिक्षित, पुनीत गुप्ता, रजत गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, विष्णु कुमार, सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।