भरथना पुलिस ने लौटाई मां की ममता, परिजनों ने जताया आभार

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। करीब पंद्रह दिनों से लापता चल रहे 13 वर्षीय किशोर को भरथना पुलिस ने वाराणसी से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बेटे को वापस पाकर परिजनों की आंखें खुशी से भर आईं। उन्होंने भरथना पुलिस की सराहना करते हुए आभार जताया।

कस्बा भरथना के मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासी सुबोध पुत्र गंगा विशुन ने 15 जुलाई को भरथना थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनका भतीजा देवेंद्र पुत्र स्व. विनोद कुमार, उम्र 13 वर्ष, बिना बताए घर से निकल गया था। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला।

थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान मिले इनपुट्स के आधार पर कस्बा चौकी प्रभारी समशुल हसन ने टीम के साथ मिलकर किशोर को वाराणसी के रामनगर स्थित राजकीय बाल गृह से सकुशल बरामद कर लिया। गुरुवार को किशोर को भरथना लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बेटे को सही-सलामत देखकर मां नीतू देवी रो पड़ीं और भरथना पुलिस का दिल से आभार जताते हुए कहा, “अगर पुलिस मदद न करती, तो हमारा बच्चा शायद कभी वापस नहीं आता।”

स्थानीय लोगों ने भी भरथना पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की सराहना की। किशोर की बरामदगी ने न सिर्फ परिजनों की खुशियां लौटाईं, बल्कि पुलिस की जन-विश्वास में भी इजाफा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *