ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, मृतक के घर में मचा कोहराम
भरथना। इटावा-कन्नौज हाईवे पर भरथना थाने के ठीक सामने गुरूवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इटावा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार एक युवक को अचेत अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जबकि महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कार और ऑटो दोनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही भरथना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
मृतक की पहचान नगला भोज निवासी मनोज (35) पुत्र केशव सिंह के रूप में हुई है, जो किसी कार्य से इटावा जा रहे थे। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य केंद्र पर मनोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं ऑटो में सवार प्रिया (25 वर्ष) पत्नी धर्मेन्द्र निवासी तुलसी अड्डा, इटावा दो मासूम अन्नू और प्रशांत पुत्र धर्मेन्द्र व प्रिया की दो छोटी बहनें संध्या (17 वर्ष) और आरती (23 वर्ष) पुत्री सुरेन्द्र बाबू, निवासी अंबेडकर नगर, भरथना जो कि अपनी बड़ी बहन के साथ ऑटो में सवार होकर उसके ससुराल इटावा जा रही थी. सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी।
घटना के संबंध में घायल महिला के भाई सौरभ ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी तीनों बहनों और दो भांजों को इटावा के लिए ऑटो में बैठाकर भेजा था। थोड़ी देर बाद दुर्घटना की सूचना मिली।घायलों का उपचार कस्बे के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। प्रिया और उसकी बहनों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि मासूम बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।
वहीं मृतक मनोज के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।