ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: कस्बा के मोहल्ला जवाहर रोड में रविवार की देर रात एक युवक से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सोनू पुत्र विद्याचरण शर्मा ने बताया कि रविवार रात करीब ग्यारह बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी मोहल्ले के ही रामू, राजू, सोनू और गोलू वहां आ धमके। चारों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।