वृक्षो की सेवा अपने बच्चों की भाँति करें – सतोंष कुमार मिश्र

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में "एक पेड़ मॉ के नाम" जन सहभागिता के साथ नगर पालिका परिषद इटावा की चेयरमैन मान० ज्योति गुप्ता जी एवं सतोष कुमार मिश्रा अधिशाषी अधिकारी , मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक - नथ्थी लाल कुशवाहा एवं स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के डीपीएम सुनील कुमार , स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के ब्रांड एंबेसडर डॉ०हरीशंकर पटेल ने बुद्धापार्क -नुमाइश , अम्बेडकर पार्क - आवास विकास तथा शीतल प्रसाद शोरावाल वालिक इन्टर कालेज के प्रागंण में नगर पालिका परिषद इटावा के द्वारा भी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमान यादव के साथ स्टाफ तथा छात्राओं ने भी वृहद वृक्षारोपण कर पुनीत कार्य किया
ज्योति गुप्ता – चेयरमैन नगर पालिका परिषद , इटावा ने बताया वृक्ष हमें प्राण वायु देकर जीवन दान देते है पेडों को सुरक्षित रखना हमरा प्रथम दायित्व है।
सतोष कुमार मिश्रा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद , इटावा ने वृक्षों को लगाने के बाद कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षों को लगाने के साथ ही उनकी सेवा अपने बच्चों की भाँति करें।
डॉ० हरीशंकर पटेल ब्रान्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) ने बताया कि वृक्षो के विना मानव जीवन शून्य है।
वृहृद वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में पौधा रोपड़ करने में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद , इटावा के सम्मानित सभासद – श्रीमती पुष्पा देवी ,अरुण यादव सचिन कठेरिया , केशव यादव , महिपाल सिंह शाक्य , मन्जेश यादव एवं – आर आई – प्रदीप शर्मा , शुसांत कुमार यादव , ईओं पेशकार – गौरव गौड़
वृक्षारोपड़ कार्यक्रम .को सफल बनाने में सफाई नायक रजनीश राठौर , अमित कुमार ,नरेश , चन्द्रशेखर ,एवं पालिका का स्टॉफ तथा सफाई कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।