ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। कस्बा के मोहल्ला कल्याण नगर में रविवार की सुबह पालतू गाय चोरी का मामला सामने आया। मोहल्ला निवासी एक महिला के घर के बाहर बंधी गाय को तीन युवक चुरा ले गये। पीडिता ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की.
मोहल्ला कल्याण नगर निवासी रेखा देवी पत्नी ओमप्रकाश सक्सेना ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए गाँव खितौरा निवासी भीमा यादव, ग्राम वैशौली भानपुर निवासी ज्ञानवीर तथा एक अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उक्त नामजद मेरे घर के सामने बंधी गाय को रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे चुरा ले गये. पीडिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल लोडर चालक ज्ञानवीर को चोरी की गयी गाय तथा घटना में प्रयुक्त लोडर समेत सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ कंधेशी पचार ओवेरब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा.