ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इकदिल, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) की एक आवश्यक बैठक 24 अगस्त दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से डॉ. राकेश शर्मा जी के आवास पर ग्राम बुआपुर (इकदिल) में होगी । उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट व प्रदेश संगठन मंत्री बैठक संयोजक अनिल चौधरी ने बताया कि बैठक में संगठन की आगे की गतिविधियों पर चर्चा की जायेगी साथ ही सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी देने पर भी विचार किया जायेगा l उन्होंने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से बैठक में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है l