ब्रजेश पोरवाल-एडीटर&चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। थाना क्षेत्र के भरथना-ऊसराहार मार्ग पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। रात करीब ढाई बजे एक अनियंत्रित कार मकान के बाहर बनी सीढ़ियों से टकराई और पलटते हुए सीधा एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। हादसे की आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना कस्बा भरथना के मोहल्ला ब्रह्मनगर की है। हादसे के वक्त पूरा मोहल्ला गहरी नींद में था। अचानक जोरदार धमाके के साथ गाड़ी मकान में घुसी तो लोग नींद से उठकर बाहर आ गए। स्थानीय निवासी नितिन यादव पुत्र अमरीश यादव ने बताया कि तेज रफ्तार कार उनके निर्माणाधीन मकान से टकराई, जिससे मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार भरथना बाजार की ओर से आ रही थी। रास्ते में उसने एक कुत्ते को रौंद दिया और अनियंत्रित होकर मकान से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था और तेज रफ्तार में स्टंट कर रहा था। कार चालक के अलावा अन्य दो बाइक सवार भी उसके साथ थे, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। लोगों का कहना है कि यदि यह घटना दिन में हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।