ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन हुआ. समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी भरथना सुशांत श्रीवास्तव ने की. इस दौरान कुल बारह शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिनमे से मात्र एक का मौके पर निस्तारण हो सका।. शेष शिकायतों के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।.
समाधान दिवस में कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासिनी सर्वेश कुमारी ने अपने द्वारा अपने परिवार की जानमाल की रक्षा व उत्पीडन रोके जाने, नगला चुन्नी पाली खुर्द निवासी अरविन्द कुमार ने जनहित में खेतों में सिचाई के लिए बनी सराकरी नाली की राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कराकर नाली को खुलवाये जाने के समबन्ध में, हविलिया उझियानी गाँव के उपेन्द्र सिंह ने दबंगों द्वारा गाँव में बंद की गयी नाली को खुलवाने के सम्बन्ध में, शेरपुर रसूलपुर गाँव की रंजना अग्निहोत्री ने दाखिल ख़ारिज के आदेश के बाबजूद भी नाम खतौनी में दर्ज ना होने का शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।. उक्त शिकायतों समेत कुल बारह शिकायती प्रार्थना पत्र पहुंचे जिनमें से मात्र एक का मौके पर निस्तारण हो सका।.
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, खंड विकास अधिकारी विजय शंकर प्रसाद समेत तमाम राजस्व व पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।.
फोटो – फरियादियों की समस्या सुनते उपजिलाधिकारी