ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: तहसील परिसर में शाम के समय एक सांप निकलने से परिसर में हडकम्प मच गया।. कर्मचारियों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे वन रक्षक ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ दिया।.
शाम करीब चार बजे तहसील परिसर में बने ट्रेजरी के समीप पुलिस क्वार्टर में करीब चार फीट लंबा घोडा पछाड़ सांप निकलने से हडकम्प मच गया।. सांप को देख ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भयभीत हो गये. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे वन रक्षक राजेश यादव ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया और उसे सकुशल जंगल में छोड़ दिया।.