ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने देर शाम डेयरी पर जमकर बवाल काटा। दुकानदार के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गांव पाली कलां निवासी प्रहलाद यादव पुत्र महताब सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार देर शाम करीब नौ बजे नशे की हालत में एक युवक चार पहिया वाहन से उसकी डेयरी पर पहुंचा और आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। युवक ने दुकान पर मौजूद उसके पिता और छोटे भाई के साथ भी अभद्रता की और लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे पीड़ित को अंदरूनी चोटें आईं।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी गांव में अक्सर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता है, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी रहती है। पीड़ित ने घटना की पूरी रिकॉर्डिंग मोबाइल में दर्ज होने की बात कही है। मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत दी गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।