ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: रेलवे स्टेशन की डाउन लाइन पर शनिवार की देर रात एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक का शव क्षत विक्षत हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त करने में जुट गई। किन्तु काफी देर तक शिनाख्त ना होने की वजह से शव को मोर्चरी भिजवाया गया।
घटना डाउन लाइन पर पोल संख्या 1136 / 22 व 23 के मध्य हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात करीब सवा नौ बजे इटावा से कानपुर की ओर जा रही 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस जैसे ही भरथना स्टेशन के समीप पहुंची तभी एक युवक जो प्लेटफॉर्म पर फोन से बात कर रहा था उसने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
उक्त दृश्य देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में चीख पुकार के साथ हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गईं। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस काफी देर तक शिनाख्त करने में जुटी रही लेकिन युवक के पास कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। रेलवे पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी भिजवाया गया।
रविवार की सुबह भरथना स्टेशन पर पहुंचे गांव सरैया निवासी महावीर सिंह सिंह शाक्य ने मृतक की शिनाख्त अपने 23 वर्षीय बेटे सुमित शाक्य के रूप में की। स्टेशन पहुंचे मृतक के भाई अमित ने बताया कि सुमित की अभी तक शादी नहीं हुई थी। हम दो भाई है। भैया स्टेशन पर कैसे पहुंचे किसी को कुछ नहीं पता। इस दुखद घटना से सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।