ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। दिल्ली–हावड़ा रेलमार्ग पर बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में वृद्ध महिला की जान चली गई। कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही नेताजी एक्सप्रेस (12311) की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश शुरू की।
प्रारंभिक तौर पर मृतका की उम्र करीब 60 साल आंकी गई। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया गया। रातभर रही पहचान की गुत्थी आखिरकार गुरुवार की सुबह सुलझ गई। भरथना पहुँचे मृतका के बेटे ने शव की पहचान अपनी मां विमला देवी (55) पत्नी प्रेम नारायण, निवासी प्रह्लादपुर, थाना अजीतमल, जनपद औरैया के रूप में की। बेटे ने बताया कि उसकी मां गाँव से भरथना स्थित अपनी बेटी के यहाँ आने के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक न पहुँचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। तभी सुबह सूचना मिली और भरथना आकर शिनाख्त की।