जनता की परेशानी को लेकर भारत विकास परिषद ने उठाई आवाज़

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना : भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा भरथना ने रविवार को रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन भरथना स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपा। परिषद ने मांग की कि कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों का भरथना स्टेशन पर ठहराव दोबारा शुरू किया जाए।

ज्ञापन में बताया गया कि महामारी से पहले भरथना स्टेशन पर टाटानगर–जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस, सूबेदारगंज–देहरादून लिंक एक्सप्रेस, दिल्ली–अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस का नियमित ठहराव होता था, लेकिन कोरोना के बाद से इनका ठहराव बंद कर दिया गया है।

परिषद पदाधिकारियों का कहना है कि इस निर्णय से न सिर्फ भरथना नगर बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों की जनता, व्यापारी, छात्र और मरीजों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। भरथना विधानसभा क्षेत्र में यही एक मात्र रेलवे स्टेशन है और यहीं से लोग अपनी यात्रा शुरू करते हैं।

व्यापारिक दृष्टि से समृद्ध भरथना नगर में इन ट्रेनों के ठहराव बंद होने से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। परिषद ने रेल मंत्री से अपील की है कि ठहराव जल्द बहाल किया जाए ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके और व्यापार को भी प्रोत्साहन मिले।

इस अवसर पर प्रांतीय संगठन सचिव डॉ.राजेश नारायण दुबे, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह राठौर, सचिव राम प्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष लविश कौशल, महिला संयोजिका श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव, देवाशीष चौहान, शिवाकांत शुक्ला, निशांत पोरवाल, ई.हिमांशु गुप्ता, हर्ष गुप्ता, संजय माधवनी, पप्पू चौहान, प्रमोद कुमार पोरवाल समेत आधा सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *