ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पीपरीपुर गाँव में शुक्रवार की देर रात दो ड्रोन गाँव में उड़ते हुए देखे गये. देर रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक आसमान में मंडराते ड्रोन ने ग्रामीणों चौंका दिया। लोग कहते हैं कि आधी रात को जब सब गहरी नींद में थे, तभी आसमान से आती भनभनाहट की आवाज़ ने सबको हैरत में डाल दिया।ग्रामीणों ने जब आसमान की ओर देखा तो पाया कि दो ड्रोन गाँव के बीचों-बीच उड़ रहे है. ग्रामीणों में डर का माहौल है.
ड्रोन उड़ता देख धीरे-धीरे कई ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि ड्रोन काफी देर तक गाँव में मंडराते रहे और फिर गाँव के पश्चिम ओर चले गये। लेकिन इतने देर तक देर रात मंडराते ड्रोन ने ग्रामीणों के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।
ड्रोन को देखकर लोग घबरा गए। कुछ ने आपस में चर्चा की तो कुछ ने मोबाइल निकालकर उसे कैद करने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे और तेज़ रोशनी की वजह से तस्वीरें साफ़ नहीं आ सकीं। डर की वजह से कई लोग देर रात तक जागते रहे। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि ड्रोन किसका था और किस उद्देश्य से उड़ाया गया। लेकिन इस घटना के बाद गाँव में डर और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
गाँव निवासी देवी दयाल ने बताया कि मेरी दोनों बहुएं तथा नातिन छत पर लेटी हुई थी. जिन्होने छत पर ड्रोन उड़ता देखा जिसे देख वो लोग घबरा गये और शोर मचाया शोर सुन जब हम लोग छत पर पहुंचे तो ड्रोन ज्यादा ऊँचाई पर ना होने के कारण साफ दिखाई दे रहा था. गाँव निवासी विकास कुमार के अनुसार गाँव में रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच लोगों के बीच हलचल तेज हुई।. गाँव में ड्रोन उड़ता देख लोग डर गये. जब ड्रोन पर टोर्च लगाई तो ड्रोन और ऊपर हो गये. इसी बीच एक सीटी भी सुनाई दी।. सीटी बजने के बाद ड्रोन गाँव के पश्चिम ओर चले गये।.
वहीँ गाँव निवासी आशीष दुबे, जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि शोर सुन ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी. ग्रामीण इकट्ठा हुए जिसके बाद विडियो बनाने की कोशिश की गयी लेकिन अँधेरा होने की वजह से कुछ भी साफ़ नजर नही आया।. गाँव निवासिनी शान्ति देवी ने बताया कि देर रात गाँव में ड्रोन उड़ते हुए देखे गये है काफी देर तक उड़ने के बाद ड्रोन गाँव से बाहर चले गये. सभी लोग डरे हुए है।.
उक्त मामले में जानकारी देते हुए भरथना उपजिलाधिकारी काव्या सी. ने बताया कि देर रात गाँव में ड्रोन होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है मामले की जांच की जा रही है।.
थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि ड्रोन होने की सूचना पूरी तरह से निराधार है. गाँव वालों के पास जो विडियो है वो विडियो किसी अन्य जगह का है गाँव वालों के द्वारा बनाया हुआ नहीं है. अफवाहों पर ध्यान ना दें. यदि कहीं कोई ड्रोन उड़ता हुआ नजर आता है तो तत्काल डायल 112 या सम्बन्धित थाना पुलिस को सूचना दें।