ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
बकेवर। गणेश विसर्जन के मद्देनज़र पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन मलिक ने निवाड़ी स्थित बंबा घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने पर जोर दिया।
थाना अध्यक्ष ने स्थानीय पुलिस बल के साथ घाटों और विसर्जन मार्ग का निरीक्षण करते हुए कहा कि विसर्जन के समय भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को विशेष रूप से नियंत्रित किया जाएगा। घाटों पर पुलिस की विशेष टीमें तैनात रहेंगी और आने-जाने वाले हर शख्स पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने लगातार गश्त करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ाने की योजना बनाई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग-अलग प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों और श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, बल्कि समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।हर साल निवाड़ी बंबा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणेश विसर्जन के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी पुलिस-प्रशासन का मकसद श्रद्धालुओं को निर्भय और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना है।