ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। नगर की फिज़ाओं में गणेश भक्ति का रंग घुल गया है। श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव (रजि.) के तत्वावधान में इस वर्ष आयोजित हो रहे 17वें विशाल दिव्य दर्शन, श्रृंगार एवं हवन महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को धूमधाम से हुआ।

कार्यक्रम का आगाज़ शाम 4:30 बजे कलश यात्रा से हुआ। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चार, भक्ति गीतों और “गणपति बप्पा मोरया” के गगनभेदी जयकारों से नगर की गलियां भक्तिरस से सराबोर हो उठीं। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।

समिति के पदाधिकारीयों ने बताया कि 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे और शाम 8:30 बजे श्री गणेश जी की आरती और श्रृंगार दर्शन होंगे। इस दौरान भक्तों को गणपति बप्पा की भव्य आराधना, अलौकिक श्रृंगार और दिव्य दर्शन का अवसर मिलेगा।

मंगल कलश यात्रा के दौरान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल,बृजपाल सिंह जादौन, समिति अध्यक्ष राजू माहेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार, कोषध्यक्ष रामजी तोमर, उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, उपकोषाध्यक्ष चन्दन वर्मा, मंत्री चन्दू पाटिल, नेक्से पोरवाल, सीटू गुप्ता, सौरभ वर्मा, पवन यादव, गोरे वर्मा, पम्मी यादव, अवनीश कुमार, रितिक पोरवाल, एडवोकेट निशांत पोरवाल, विक्की पोरवाल, शैलेन्द्र सेंगर बउआ, मुकेश सविता, बॉँबी यादव, प्रेम वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।