ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा। भारत के गगनजीत अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर सकुशल वापसी पर समाजसेवियों द्वारा शहर की शांति कॉलोनी स्थित कंपोजिट जूनियर विद्यालय में बच्चों के बीच केक काटकर एवं पौध रोपण कर बधाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राज्यपाल द्वारा सम्मानित एवं नगर पालिका परिषद इटावा के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. हरीशंकर पटेल तथा भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा के वरिष्ठ सदस्य सुधीर मिश्र द्वारा उक्त विद्यालय में जाकर प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजुलता राजपूत की उपस्थिति में सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर भारत के यशस्वी स्पेस वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला की अभूतपूर्व सफल अंतरिक्ष यात्रा के उपलक्ष में उन्हें बधाई देते हुए केक काटा गया तथा शुभांशु के नाम पर विद्यालय में बेल वृक्ष का पौधा भी रोपा।
इस अवसर पर डॉ हरीशंकर पटेल ने कहा कि विश्व अंतरिक्ष के इतिहास में शुभांशु शुक्ला ने वह कर दिखाया, जो अब तक कोई नहीं कर सका, इससे पूरा भारत अपने गगनजीत वैज्ञानिक पर गर्व अनुभव कर रहा है, और जब वे भारत आएंगे तो हम लोग पुनः बधाई आयोजन का कार्यक्रम करेंगे।
सुधीर मिश्र ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि आप भी अपनी पढ़ाई इतनी लगन से करें कि एक दिन इसी तरह आपके माता पिता और देश का नाम भी रोशन हो।
प्रधान अध्यापक मंजुलता राजपूत ने अपने विद्यालय में बधाई आयोजन करने के लिए दोनों समाजसेवियों का आभार जताया। सहा. अध्यापक बेबी कुमारी, कार्तिकेय वर्मा, प्रशिक्षु रुचि, अभिभावक सरला देवी, अशोक कुमार, रवि बाबू, ललिता देवी और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।