खाद के गड्डे बने शोपीस, सड़क किनारे गोबर के ढेर से ग्रामीण परेशान

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त, 7017774931

भरथना : थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरा में ज्ञानपुर–सहजपुर रोड पर बनी गौशाला के समीप खाद के गड्डे अब केवल शोपीस बनकर रह गए हैं। स्थिति यह है कि गड्डे पूरी तरह खाली पड़े हैं और उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा। इसके उलट, गड्डों के बाहर सड़क किनारे गोबर के बड़े-बड़े ढेर जमा हैं, जो राहगीरों के लिए लगातार परेशानी का कारण बने हुए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे फैला गोबर अक्सर हादसों की वजह बनता है। बरसात के दिनों में यही गोबर कीचड़ का रूप ले लेता है, जिससे फिसलकर स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर आए दिन चोटिल हो जाते हैं। न सिर्फ यह, बल्कि इन ढेरों से उठने वाली दुर्गंध और गंदगी के कारण मच्छरों के पनपने का खतरा भी लगातार बना हुआ है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि गौशाला से निकलने वाला गोबर भी वहीं पास में सड़क किनारे फेंक दिया जाता है। जबकि खाद के गड्ढे होने के बावजूद उन्हें खाली रखना कर्मचारियों की कार्यक्षैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सचिव और जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या से पूरी तरह अनजान बने हुए हैं। इस पूरे मामले पर जब अधिकारियों से बात की गई तो एडीओ पंचायत बाबू सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है और शीघ्र ही सड़क किनारे जमा गंदगी को साफ कराने की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामवासियों का कहना है कि यदि समय रहते गड्डों का उपयोग शुरू नहीं किया गया और सड़क किनारे पड़े गोबर के ढेर साफ नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

फोटो – सडक किनारे लगे गोबर के ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *