ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना : विकास खण्ड सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार दोहरे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र कुमार दोहरे (सांसद, इटावा) एवं विशिष्ट अतिथि हरीओम यादव (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) उपस्थित रहे। बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी विजय शंकर प्रसाद ने किया।

बैठक में उपमुख्य चिकित्साधिकारी भरथना, बाल विकास परियोजना अधिकारी, विकास खण्ड में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान शामिल हुए। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी। इसी दौरान करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से 40 विकास कार्यों की अनुपूरक कार्ययोजना प्रस्तावित की गई।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि वित्त आयोग निधि एवं मनरेगा कन्वर्जेंस से 08 अध्ययन कक्ष और 03 एस्ट्रो लैब का नवाचार कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को न सिर्फ पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा, बल्कि उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान और आधुनिक तकनीक की जानकारी भी प्राप्त होगी। क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों से जमीनी स्तर पर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।