क्षतिग्रस्त पुलिया पर फंसा डीसीएम, स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को भारी परेशानी

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। पाली बम्बा चौराहे पर गुरुवार सुबह लगभग सात बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सामान से भरा एक डीसीएम पाली बम्बा से यादव नगर की ओर मुड़ते ही क्षतिग्रस्त पुलिया पर फंस गया। अचानक हुए इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और करीब तीन घंटे के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई।

घटना के समय स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर व बाज़ार के लिए निकल रहे लोग, साइकिल और बाइक सवार तमाम राहगीरों को रुककर परेशानी झेलनी पड़ी। लोग मजबूर होकर आसपास की गलियों से निकलने लगे। राहत की बात यह रही कि वाहन चालक सुरक्षित रहा और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुलिया लंबे समय से जर्जर हालत में है। जिसकी वजह से आए दिन वाहन फंसते रहते हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया गया। लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

डीसीएम फसने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। इस दौरान राहगीरों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि पुलिया की दुर्दशा महीनों से बनी हुई है और अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कार्रवाई करते हुए पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है।

फोटो – क्षतिग्रस्त पुलिया पर फसा ट्रक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *