ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 50 वर्षीय वृद्ध की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वृद्ध अपने घर के बाहर टीन शेड के पास खड़ा था और लोहे के पाइप में अचानक करंट उतर आया।
कस्वा के मोहल्ला सती मंदिर मंडी रोड निवासी मिथलेश कुमार पुत्र स्व. रामस्वरूप रोज की तरह शनिवार सुबह करीब नौ बजे अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी बिजली के करंट की चपेट में आ गए। टीन शेड में लगे लोहे के पाइप में करंट उतर आने से वह बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। थाना उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिथलेश कुमार अपने घर में ही आटा चक्की चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। मृतक अपने पीछे पत्नी विनोद कुमारी और तीन बेटे अनुपम, अंकित और शिवम को रोता-बिलखता छोड़ गया है। हदय विदारक घटना से तमाम परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है.