ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से मची अफरातफरी, चालक मौके से फरार

भरथना। कोतवाली क्षेत्र के भरथना-बकेवर मार्ग पर बुधवार की शाम पागल बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार महिला और दो किशोरियों समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब पांच बजे एक ऑटो सवारियां लेकर बकेवर से भरथना की ओर आ रहा था। इसी दौरान बिरौन्धी की तरफ से आ रहे दो बाइक सवारों की उससे जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मोहल्ला पुराना भरथना निवासी आराधना पाण्डेय (38) पत्नी आनंद पाण्डेय, उनकी पुत्री कार्तिका पाण्डेय (15) और बेबो पाण्डेय (13) के साथ बाइक सवार मोहल्ला ब्रजराजनगर निवासी साहिल यादव (18) पुत्र देवेन्द्र कुमार व अभी यादव (18) पुत्र अमित यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे बेबो को मामूली चोटें आई।.
घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक अरिमर्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भिजवाया।
हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। मुख्य मार्ग होने की वजह से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गयी. काफी देर तक मशक्कत करने के बाद पुलिस ने यातायात बहाल कराया।