ऊसराहार में साइकिल यात्री का हुआ भव्य स्वागत

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

ऊसराहार। सात माह में 15 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चार धाम और बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर रहे राजस्थान के साहसी युवक महेंद्र सुमन का कस्बा ऊसराहार तिराहे पर गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया।

राजस्थान के बारां जनपद निवासी महेंद्र सुमन ने फरवरी माह से अपनी यात्रा शुरू की थी। उन्होंने बताया कि भगवान शंकर से स्वप्न प्रेरणा मिलने के बाद उन्होंने साइकिल से चार धाम और ज्योतिर्लिंग यात्रा का संकल्प लिया। सबसे पहले प्रयागराज कुम्भ पहुंचे, इसके बाद काशी विश्वनाथ, झारखंड के बैद्यनाथ धाम, उड़ीसा के जगन्नाथपुरी, तमिलनाडु के रामेश्वरम्, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए।

उन्होंने द्वारिकापुरी धाम के बाद उत्तराखंड स्थित केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पूरी की। नेपाल के पशुपतिनाथ और जनकपुर मिथिला के दर्शन कर गोरखपुर और अयोध्या से होते हुए अब ऊसराहार पहुँचे। यहां से वे मथुरा–वृंदावन जाएंगे और फिर अपनी यात्रा को विश्राम देकर घर लौटेंगे। महेंद्र सुमन इससे पहले अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के समय भी पैदल यात्रा कर वहाँ पहुँच चुके हैं। ऊसराहार तिराहे पर उनका स्वागत गौरव गुप्ता, प्रांसू गुप्ता, अगनू लाल, भूरे वाथम आदि लोगों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *