इब्जा ने किया आकाशदीप जैन को दिल्ली में सम्मानित

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

स्टर्लिग सिल्वर एवं हॉलमार्क ज्वैलरी को इटावा में बढ़ावा दे रहे है आकाशदीप जैन

इटावा। भारत का सबसे बड़े चाँदी के व्यापारिक सम्मेलन दिल्ली यशोभूमि आईआइसीसी में इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) द्रारा आयोजित किया गया। जिसमें देश विदेश से चांदी के व्यापारियों ने अपने स्टॉल लगाकर चांदी के आभूषणों का प्रमोशन किया। इब्जा के प्रदेश सह प्रभारी एवं शगुन ज्वैलर्स के डायरेक्टर आकाशदीप जैन को नेशनल सेक्रेटी सीए सुरेन्द्र मेहता एवं नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने इटावा में स्टर्लिग सिल्वर जिसकी शुद्धता 92.5℅ होती है उसको बढ़ावा देने के लिये साथ ही सरकार द्रारा अनिवार्य की गई हॉलमार्क चाँदी की ज्वैलरी बेचने के लिये मोती की माला, इब्जा का पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री संगीत सोम द्रारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। आकाशदीप जैन ने कहा स्टर्लिंग सिल्वर 92.5% शुद्ध चांदी युक्त उच्च गुणवत्ता वाले चांदी के मिश्र धातु का वर्णन करने के लिए एक पारंपरिक शब्द के लिये प्रयोग किया जाता है। 925 सिल्वर चांदी की मात्रा का एक संख्यात्मक संकेत, जो 92.5% शुद्धता पर जोर देता है। सरकार द्रारा अब निर्धारित किया गया है सोने की तरह ही अब चांदी के जेवरों और बर्तनों पर हॉलमार्क लगा कर बेचा जाए। कार्यक्रम में नेशनल प्रेसीडेंट ऑफ ज्वैलरी डिवीजन डॉ.चेतन मेहता, मध्यप्रदेश प्रसिडेंट अंकित वैध, मनोज पुंडीर सहित देश की नामी गिरामी चांदी के जेवरों की कम्पनियों के मालिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *