इटावा चकरनगर क्षेत्र के ग्राम शेरगढ़ में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने किया बृक्षारोपण

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा। प्रदेश भर में चल रहे पौधारोपण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया बृक्षारोपण विद्यालय में पौधारोपण के समय बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि,आज के ये नन्हें पौधे ही कल वृक्ष बनकर हम सबको ऑक्सीजन, लकड़ी, खाद, बीज के साथ फल और छाया भी प्रदान करेंगे इसलिए हम सबको अपने कल के सुनहरे भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना ही चाहिए। आज के जलवायु परिवर्तन के इस गंभीर दौर में हम सबकी यह एक बड़ी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि,हम सब मिलकर लगातार वृक्षारोपण करें और अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित बनाएं
पौधारोपण के दौरान जनपद के चकरनगर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने ग्राम शेरगढ़ में पहुंचकर कई किस्म के पौधे लगाकर बृक्षारोपण किया इस मौके पर एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया.खण्ड विकास अधिकारी.ग्राम प्रधान स्वेता सिंह. हरि प्रकाश सचिव.लालसिंह रोजगार सेवक.अध्यापक पंकज सिंह.ध्रुव सिंह अध्यापक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *