ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। भरथना-पाली मार्ग पर मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज़ सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने घायलों को संभाला और तत्काल एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक, मेघुपुर निवासी रंजीत (32) पुत्र तिलक सिंह अपनी बाइक से भरथना की ओर आ रहे थे। इसी दौरान महेवा ब्लॉक के ग्राम इकघरा कोठी निवासी इन्द्रवेश (20) पुत्र मुलायम सिंह, भरथना से अपने गांव लौट रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे ग्राम सुजीपुर व घमुरिया के बीच दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार दूर जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों व पुलिस ने दोनों घायलों को सड़क से हटाकर एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।