ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर – कुसना मार्ग पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक स्कूली मैजिक वैन अनियंत्रित होकर बम्बे के किनारे पलट गई। वैन में करीब 15 स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे में कई बच्चे चोटिल हो गए, जबकि अन्य को भी हल्की खरोंचें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन की गति काफी तेज थी और स्कूल जाते समय कुसना-आलमपुर मार्ग पर अचानक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए, जिससे वैन असंतुलित होकर पलट गई। बताया गया कि चलती वैन के सामने अचानक सांप आ गया था, जिससे घबराकर ड्राइवर ने ब्रेक मारे और हादसा हो गया।
हादसे के बाद वैन में सवार बच्चों की चीखपुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और बच्चों को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों द्वारा सभी बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया।
वैन में सवार श्रीशी, नमन, प्रशांत, दिव्या, मनीष, कृष्णा, दिव्या, रीमा, परी, अक्षय, हिमांशु, रितिक, आशिक, प्रशांत, जिन्हें चोटें आईं। सभी बच्चे क्षेत्र के गाँव झिन्दुआ, नगला घासी और दौवा के निवासी है जोकी आलमपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ते थे।.
प्रत्क्ष्दार्शियों की माने तो वैन की रफ़्तार निर्धारित काफी तेज थी. जिस कारण ड्राइवर तेज रफ़्तार वैन को काबू करने में असफल रहा. अचानक ब्रेक लगाने से वैन हादसे का शिकार हो गयी. गरीमत यह रही कि बड़ा हादसा होते होते टल गया।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना उपनिरीक्षक ब्रजनंदन मौके पर पहुंचे और बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण वैन के सामने अचानक सांप आ जाना बताया जा रहा है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।