ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

बकेवर।
बकेवर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रवि अवस्थी का फतेहगढ़ स्थानांतरण होने थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ द्वारा उनकों पुष्प माला व प्रतिक चिन्ह भेंट कर उनकों विदा किया गया।
सोमवार को थाना बकेवर में तैनात हेड कांस्टेबल रवि अवस्थी के स्थानांतरण होने पर थाना प्रभारी विपिन कुमार मालिक द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें हेड कांस्टेबल रवि अवस्थी का जनपद फतेहगढ़ में तबादला होने पर उनकों पुष्प माला व प्रतिक चिन्ह भेंट कर उनकों विदा किया गया।
इस मौके पर कस्बा चौकी इंचार्ज विनीत पाण्डेय, उपनिरीक्षक सोभित कुमार प्रजापति, लखना चौकी इंचार्ज, बराउख चौकी प्रभारी, बिजौली चौकी इंचार्ज सहित समस्त थाना स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा।