स्टेंटोरियन फाउंडेशन ने “दम्या” कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों को सिखाए सड़क सुरक्षा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जीवन के नियम

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

जसवंतनगर, इटावा —
स्टेंटोरियन फाउंडेशन द्वारा “दम्या
– डेवलेपमेंट एंड एडवांसमेंट मूवमेंट फॉर यूथ एंड अवेयरनेस” कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रभावी जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य, सफ़ाई और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। यह कार्यक्रम विकासखंड जसवंतनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय के अंतर्गत सड़क पर चलते समय अपनाई जाने वाली सावधानियों, ट्रैफिक संकेतों, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, बाईं तरफ चलने और नियमों के पालन के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने एक-एक करके सभी नियमों को सरल भाषा में समझाया ताकि बच्चे आसानी से उन्हें अपने जीवन में उतार सकें।

सड़क सुरक्षा के साथ-साथ बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने की शिक्षा भी दी गई। उन्हें बताया गया कि “स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ जीवन की पहली शर्त है।” स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने, नियमित हाथ धोने, खुले में कूड़ा न फेंकने जैसे व्यवहारों को अपनाने से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस अभियान के दौरान संतुलित आहार एवं स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया। बच्चों को संतुलित भोजन का महत्व, पोषक तत्वों की भूमिका और जंक फूड से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई एवं उन्हें यह समझाया गया कि एक स्वस्थ शरीर ही एक मजबूत और तेज़ दिमाग की नींव है।

इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टेंटोरियन फाउंडेशन से इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु यश मिश्रा, अभिषेक राठौर, अक्षत जैन एवं समीर जावेद का विशेष योगदान रहा। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेश राना जी का सहयोग सराहनीय रहा।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक कुमार आकाश ने कहा —
“स्टेंटोरियन फाउंडेशन का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना को बढ़ावा देना है। हम देश के हर कोने में जागरूकता फैलाने के लिए कृतसंकल्प हैं, ताकि आज का बालक कल का जिम्मेदार नागरिक बन सके।”

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव श्री पंकज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा —
“हमारा यह कार्यक्रम केवल एक पहल नहीं, बल्कि एक परिवर्तन की शुरुआत है। स्टेंटोरियन फाउंडेशन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रही है। ‘दम्या’ कार्यक्रम के अंतर्गत इस तरह के जागरूकता अभियान धीरे-धीरे पूरे भारतवर्ष में चलाए जाएंगे, जिससे आने वाली पीढ़ी न सिर्फ जागरूक होगी, बल्कि समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएगी।”

इस प्रेरणादायक कार्यक्रम ने नन्हें बच्चों के मन में सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, और स्वस्थ जीवनशैली को लेकर नई सोच और जागरूकता पैदा की। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की ओर एक सशक्त कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *