ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। तहसील भरथना में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुल 18 शिकायतें आईं, लेकिन मौके पर सिर्फ एक मामले का ही निस्तारण हो सका। शेष प्रार्थना पत्रों को कार्रवाई हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को सौंपा गया है।
भरथना तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।महेवा ब्लॉक के बहेड़ा गांव के ग्राम प्रधान विजय प्रताप ने चकरोड निर्माण की मांग रखी, वहीं गंगौरा के ध्यान सिंह ने खेत की पैमाइश पुलिस बल की मौजूदगी में कराने की मांग की। लखनपुरा पचार निवासी अवधेश कुमार ने विपक्षियों पर खेत पर जबरन कब्जा कर जोत लेने का आरोप लगाया। आलमपुर तुरैया के रामसरन ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई, जबकि नगला तुला की मंजू देवी ने जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की। आलमपुर निवासी रामसरन ने चकमार्ग और नाली को कब्जा मुक्त कराने, करवा खुर्द के कनछेद सिंह ने खेत को कब्जा मुक्त कराने, महावीर नगर निवासी अमन दोहरे ने टूटी पुलिया को दुरुस्त कराने तथा मोहल्ला मंदिर दान सहाय निवासी सुनील ने नाले की सफाई कराने संबंधी शिकायती पत्र दिए।
गांव कुंवरा की श्री देवी ने भूमि की पैमाइश कर कब्जा दिलाए जाने की मांग की, जबकि गांव सीह्पुरा से एक दर्जन ग्रामीणों ने मिलकर अवरुद्ध नाली को खुलवाने के लिए सामूहिक शिकायत दर्ज कराई। इन ग्रामीणों में अनिल, अवन, शिवानंद समेत कई लोग शामिल रहे।
शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार राजकुमार सिंह, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।