श्री शिव महापुराण के सातवें दिन मैया पार्वती के लिए सोने के महल का वर्णन किया

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931



नोएडा। शांभवी महामुद्रा द्वारा आयोजित श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोइडा में श्री शिव महापुराण की कथा के सातवें दिन में कथा वाचिका कनक लता कनक ने बताया कि माता पार्वती की विदा करवा कर जब भोले नाथ मैया पार्वती को राजा हिमालय के यहां से अपने कैलाश पर्वत पर ले कर चले हैं तो उस समय पिता हिमालय कैसे फूट फूट कर रोए हैं यह प्रसंग इतना मार्मिक था कि उपस्थित सभी स्त्री पुरुष अपने आंखों के आंसुओं को रोक नहीं सके और उसके बाद जब माता कैलाश पर्वत पर पहुंची हैं तो छोटी सी कुटिया देख कर भोले नाथ से कहा इस छोटी सी कुटिया में कैसे रहूंगी तब भोले नाथ मैया को लेकर भगवान विष्णु जी के यहां वैकुंठ धाम जाते हैं और कहते हैं कि देख लो तुम्हें कैसा घर चाहिए और उसके बाद शिव जी विश्वकर्मा जी को बुलाते हैं और उनकी इच्छानुसार सुंदर सोने का भवन बनवाते हैं।

इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता जी,अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल,जेएम गुप्ता ,अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, राज कुमार अग्रवाल, रवि पोरवाल,डॉ शैलेंद्र पोरवाल, मनोज पोरवाल, मनोज गोयल साइकिल वाले,नवीन पोरवाल, राजू पोरवाल, धर्मवीर बंसल, जितेन्द्र अग्रवाल,अमित पोरवाल, संदीप पोरवाल, लवकेश गोयल, संजीव गुप्ता, राकेश खंडेवाल, दिलीप वैश्य , यश गुप्ता, अनिकेत मिश्रा,विनय गुप्ता, साधना पवार, मुकेश ,आशा गुप्ता, रूवी गुप्ता, सीमा गोयल, मधु वैश्य नीलम पोरवाल, स्वाती पोरवाल, निशा पोरवाल, हेमा पोरवाल, सुजाता पोरवाल, डौली पोरवाल, सीमा गुप्ता , आशा गुप्ता, तृप्ता सिंह,मीरा वर्मा, ज्योति पोरवाल, माधुरी पोरवाल, मोहिनी पोरवाल,रमेश पवार आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *